कोरोना: श्रीदेव सुमन और गढ़वाल विवि रहेगा बंद, ओपन बोर्ड-सीआईएससीई की परीक्षाएं भी स्थगित
कोरोना वाइरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्रीदेव सुमन विवि का मुख्यालय 31 मार्च तक और एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन और तीनों परिसरों को 25 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। 
 

श्रीदेव सुमन विवि की ऋषिकेश परिसर में चल रहा केंद्रीय मूल्यांकन कार्य भी स्थगित किया गया है। हालांकि इस दौरान विवि के मुख्य कार्य ही निपटाए जाएंगे। श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल में हर दिन बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं का आवागमन लगा रहता है, जिससे कोरोना वाइरस फैलने के खतरे से बचने के लिए विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने 31 मार्च तक विवि को बंद रखने का निर्णय लिया है।

उधर, केंद्रीय गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. एके झा ने बताया कि विवि में फिलहाल अवकाश करने का फैसला लिया गया है। शिक्षकों को सलाह दी गई है कि अपनी कक्षाएं ऑन लाइन प्लेटफार्म मेें चलाएं। विवि में आवश्यक सेवाओं से जुड़े सुरक्षा, विद्युत, मेंटीनेंस और परीक्षा से जुड़े कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। बाहरी लोगों के विवि परिसर व कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है।


ओपन बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित



देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब समीक्षा के बाद दोबारा सभी परीक्षाओं की तिथियां जारी की जाएंगी।

एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर के मुताबिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की 19 से 31 मार्च के बीच होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 19 से 30 मार्च के बीच होने वाली ऑन डिमांड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की 24 से 31 मार्च के बीच होने वाली सिद्धांत परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा सभी विदेशी छात्रों की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। अब एनआईओएस के स्तर पर समीक्षा करने के बाद सभी की नई तिथियां जारी की जाएंगी।