दो और ट्रेनी आईएफएस में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि, अब तक सामने आए तीन मामले
उत्तराखंड में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। मेडिकल कालेज हल्द्वानी की लैब रिपोर्ट में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दो ट्रेनी आईएफएस अफसर वायरस के सक्रमण की पुष्टि हुई है।
 

दोनों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। तीनों ट्रेनी आईएफएस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 फरवरी को ट्रेनी आईएफएस का एक दल ट्रेनिंग टूर पर स्पेन गया हुआ था। 10 दिन के बाद टूर देहरादून लौटा था। अकादमी की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के बाद उनके अलावा दूसरे देशों से भी ट्रेनिंग टूर से लौटे दलों में शामिल ट्रेनी आईएफएस के भी सैंपल लिए गए।

इनमें से शुरूआत में छह ट्रेनी आईएफएस के सैंपल हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब भेजा था। जिसमें से एक ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई थी।


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी आइसोलेशन जोन घोषित



जिन्हें रविवार को दून अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके बाद उनके संपर्क में आए 27 और सैंपल भेजे गए। जिनमें से बृहस्पतिवार को जो रिपोर्ट आई उनमें दो और ट्रेनी आईएफएस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

विदेश भ्रमण से आए दो और प्रशिक्षु आईएफएस अफसरों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। दोनों ट्रेनी अफसरों को कड़ी निगरानी में आईसोलेशन में रखा जाएगा। संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन में रखा जा रहा है। जिससे संक्रमण अन्य लोगों में न फैलें।
-डॉ. पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य

अकादमी में सुरक्षा के सारे एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जहां ट्रेनी आईएफएस और अन्य को कोरोनटाइन किया गया है। वहां भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। दोनों संक्रमित ट्रेनी आईएफएस को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
-एसके अवस्थी, अतिरिक्त निदेशक, अकादमी