गंगोत्री धाम क्षेत्र में अभी भी बने है बड़े हिमखंड, चारधाम यात्रा में तीर्थयात्री भी कर सकेंगे दीदार
सर्दियों में कई दौर की बर्फबारी के चलते गंगोत्री धाम क्षेत्र में भारी बर्फ जमा है। 26 अप्रैल को गंगोत्री मंदिर के कपाट खुल रहे हैं। ऐसे में शुरूआती यात्रा सीजन में यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्री एवं पर्यटक हिमखंडों का दीदार कर सकेंगे। गंगोत्री हाईवे पर धराली से जांगला के बीच चांगथांग समेत तीन हिमख…